Today Breaking News

इन जिलों में दोबारा होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 10वीं की सामाजिक विज्ञान पेपर लीक की आशंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 11 जिलों में मंगलवार को अतिरिक्त रिजर्व सेट से होगी। आशंका है इन जिलों में भेजे गए सामाजिक विज्ञान प्रश्नपत्र (संकेतांक 825) लीक हुए हैं। जिन जिलों में रिजर्व प्रश्नपत्र से परीक्षा कराई जानी है, उनमें आगरा, कासगंज, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, चंदौली एवं भदोही हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को भेजे पत्र में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से 11 जनपदों में 11 मार्च को सुबह पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान (संकेतांक 825) की परीक्षा अतिरिक्त रिजर्व सेट के प्रश्नपत्र से कराई जानी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के माध्यम से व्यवस्था बनाया जाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ गूगल मीट में अनिवार्य रूप से वार्ता करें।

सचिव ने पत्र में यह भी कहा है कि क्षेत्रीय कार्यालय के कमांड एंड कंट्रोल केंद्र से परिक्षेत्र के संबंधित जनपदों के केंद्र व्यवस्थापकों को दूरभाष के माध्यम से भी इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
 
 '