Today Breaking News

पैसेंजर ट्रेन के इंजन में निकलने लगा धुआं, घंटों तक फंसी रहीं कई ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से गोंडा जा रही 55031 पैसेंजर ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं निकलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण अप लाइन करीब ढाई घंटे तक बाधित रही, जिससे लखनऊ रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रोकना पड़ा।
दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे 55031 पैसेंजर ट्रेन जैसे ही डोमिनगढ़ स्टेशन पहुंची, इंजन से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। इसे देखकर लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। इंजन फेल घोषित कर दिया गया और नया इंजन मंगाया गया।

इंजन में खराबी के कारण अप लाइन पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें और चार मालगाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गईं। लखनऊ जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बरौनी क्लोन एक्सप्रेस और बापूधाम एक्सप्रेस को डोमिनगढ़ और कैंट स्टेशन पर डेढ़ से दो घंटे तक रोका गया। इसके अलावा मालगाड़ियों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया।

करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 9 बजे दूसरा इंजन लगाया गया, जिसके बाद ट्रेन को बस्ती की ओर रवाना किया गया। इसके बाद ही अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो पाया।

रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो इंजन से धुआं निकलने के कारणों की जांच करेगी। हालांकि, अभी तक धुआं निकलने की असल वजह साफ नहीं हो पाई है।

अप लाइन बाधित होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई, वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इंजन फेल होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार अचानक धुआं निकलने का मामला थोड़ा गंभीर है। रेलवे इसे तकनीकी खराबी मान रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का पता चलेगा।

रेलवे प्रशासन ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगी है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इंजन की मेंटेनेंस व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। फिलहाल, रेलवे की जांच कमेटी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

 
 '