Today Breaking News

युवक की हत्या के मामले में 7 लोग गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक सुनील पांडे की पत्नी अंजली पांडे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 16 मार्च को शाम 5:00 बजे मेरे पति सुनील पांडे घर से बाजार सामान लेने गए थे।
रास्ते में जाते समय जब राम सकल पांडे के दरवाजे के पास पहुंचे तो उनकी साइकिल की चैन उतर गई। इसी दौरान वह साइकिल की चेन चढ़ाने लगे। उसी समय राम सकल पांडे और राम दरस रवि पांडे विशाल पांडे श्रवण पांडे प्रियंका व कमलावती निवासी भोगीचा आए और मेरे पति को पकड़ कर अंदर ले गए। इसके साथ ही मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिला दिया।

इस घटना के बाद मेरी पति के मुंह से झाग आ रहा था और नाक से खून बह रहा था। जब हम लोग डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने सुनील कुमार पांडे को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी क्रम में आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

मामले की विवेचना कर रहा है अहिरौला थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी राम सकल पांडे रामदास पांडे रवि पांडे विशाल पांडे प्रियंका मंजू देवी और कमला देवी को हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में दिए गए आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '