पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में 15 अप्रैल से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, ढाई लाख छात्र देंगे दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/जौनपुर. जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट 17 मार्च से सक्रिय होगी।
विश्वविद्यालय से जुड़े जौनपुर के 222 और गाजीपुर के 364 कॉलेजों में परीक्षाएं एक साथ होंगी। इन परीक्षाओं में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के लगभग ढाई लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया है। कॉलेजों को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। इससे परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित की जा सकेंगी।
विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि, बीएड, एमए, एमएससी, एमएड, एलएलबी, एलएलएम और बीसीए की परीक्षाएं होंगी। यह कदम शैक्षणिक सत्र को नियमित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने की सलाह दी गई है।
।डॉ. विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, पूविवि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में संचालित विषयों की सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए 17 मार्च के बाद वेबसाइट सक्रिय कर दी जाएगी। सेमेस्टर परीक्षाएं 15 अप्रैल से कराने की तैयारी है। महाविद्यालयों को पत्र जारी कर दिया गया है।