Today Breaking News

गाजीपुर में सुरक्षा कड़ी, SP के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस ने किया पैदल गश्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी त्योहारों होली और ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर बीती रात जिले के सभी थानों की पुलिस ने पैदल गश्त और रूट मार्च किया।
क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा और सभी थानाध्यक्षों ने प्रमुख बाजारों और चौराहों पर गश्त की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया।

पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। साथ ही कानून तोड़ने वालों में हड़कंप का माहौल देखा गया। पुलिस का यह अभियान त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए चलाया गया।
 
 '