Today Breaking News

गाजीपुर में DM-SP ने शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में किया फ्लैग मार्च

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
अधिकारियों ने कोतवाली से शुरू होकर टाउन हॉल, खुदाईपुरा पुलिस चौकी तक गश्त की। इसके बाद चितनाथ घाट तिराहा और नखास होते हुए एमएएच इंटर कॉलेज तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
डीएम और एसपी ने लोगों से होली और रमजान जैसे त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '