गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ मोहम्मदाबाद कस्बा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
पुलिस टीम ने तहसील तिराहा से बिठ्ठल चौराहा, मछली बाजार और फाटक होते हुए कस्बा मोहम्मदाबाद से नवपुरा मोड़ तक पैदल गश्त की। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले इलाकों, प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी गई।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य होलिकोत्सव, होली और ईद जैसे आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना है। पुलिस ने जहां एक ओर आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, वहीं अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी भी दी। लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद समेत पुलिस बल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।