Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास, थाना प्रभारियों को दिए गए विशेष निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी ईद और चैत्र नवरात्रि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में पुलिस लाइन में बलवा और दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस मॉक ड्रिल में जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक उपकरणों की जानकारी दी। साथ ही शस्त्रों के उपयोग का अभ्यास भी कराया गया।

पुलिस टीम ने भीड़ को नियंत्रित करने की विभिन्न रणनीतियों का अभ्यास किया। बलवा नियंत्रक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। शांति बहाली के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया।पुलिसकर्मियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और नियमित गश्त के निर्देश दिए गए। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '