Today Breaking News

गाजीपुर में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 3 घायल, 1 गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास बुधवार को बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चालक और उसमें बैठे लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए।
नसीराबाद गांव निवासी पिंटू राजभर दो अन्य साथियों चंदन राजभर और शिवम यादव के साथ बाइक से चितबड़ागांव की तरफ जा रहे थे। पतार गांव स्थित ईंट भट्टे के पास बाइक को सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने ओवरटेक के चक्कर में टक्कर मार दी।

दुर्घटना सड़क पर गिरने से पिंटू राम के सिर में चोट लग गई। अधिक खून बहने से वह अचेत हो गया। दो अन्य युवकों को भी गंभीर चोट आई। वहीं टक्कर में टायर फटने और मौके पर जुटे ग्रामीणों से कहासुनी होने के बाद स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़कर चालक और उसमें बैठे लोग फरार हो गए।

पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिजनों के तरफ से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '