मुस्कान-साहिल को मिला सरकारी वकील, रेखा जैन लड़ेंगी मुकदमा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को साहिल शुक्ला को सरकारी वकील मिल गया है। इन दोनों का केस वरिष्ठ वकील रेखा जैन लड़ेंगी। उनको नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक असिस्ट करेंगे। ये सभी रेखा जैन के पैनल में शामिल हैं।
![]() |
मुस्कान और साहिल दोनों सौरभ मर्डर केस में 19 मार्च से जेल में बंद हैं। |
रेखा जैन बिना किसी फीस मुस्कान और साहिल का केस लड़ेंगी। वहीं, अभी तक सौरभ राजपूत के परिवार ने वकील का नाम फाइनल नहीं किया है।
मुस्कान ने मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से सरकारी वकील की मांग की थी। मुस्कान ने कहा था कि मेरे घर वाले मुझसे नाराज हैं। वो मेरा केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए। इसके बाद साहिल ने भी सरकारी वकील देने की मांग की थी।
पहले जानिए कौन हैं रेखा जैन
अधिवक्ता रेखा जैन चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल हैं। वह 10 साल से ज्यादा समय से प्रैक्टिस कर रही हैं। पिछले 2 साल से चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं। चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल पद के लिए 10 साल से ज्यादा की प्रैक्टिस होना जरूरी है।
मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने मेरे सामने उपस्थित होने के लिए रिक्वेस्ट भेजी थी। मैंने उसे बुलाकर पूरी बात पूछी। उससे प्रार्थना पत्र ले लिया और उसे कोर्ट को भेज दिया था। उन्होंने बताया कि अगर कोई बंदी डिमांड करता है, तो उसे सरकारी वकील दिलवाना हमारा कर्तव्य है।
सौरभ की हत्या के बाद से मुस्कान के परिवार वालों ने उससे पल्ला झाड़ लिया है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने तो यहां तक कहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने कभी नहीं जाएंगे। उसके लिए कभी वकील नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, अपने दामाद सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में बेटी के खिलाफ गवाही भी देंगे।
वहीं, 26 मार्च को साहिल की नानी प्रेमवती उससे जेल में मिलने पहुंची। वह साहिल के लिए कपड़े, नमकीन और केले लेकर गई थीं। 19 मार्च से जेल में बंद साहिल से मिलने कोई पहली बार पहुंचा था।
![]() |
साहिल से मिलने जेल के अंदर जाती उसकी नानी। उन्होंने कहा- साहिल की बहुत याद आ रही है। |
साहिल से मिलने के बाद नानी ने कहा था- मैं साहिल से मिलने जरूर आई हूं, लेकिन मुझे सौरभ की मौत का बहुत दुख है। साहिल की मुझे बहुत याद आ रही थी। कल भी साहिल से मिलने आई थी, लेकिन आधार कार्ड न होने से मुलाकात नहीं हो सकी थी। एक हफ्ते से मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद साहिल काफी बेचैन दिखाई दे रहा है। जेल प्रशासन ने उसके दो फीट लंबे बाल भी कटवा दिए हैं।