Today Breaking News

गाजीपुर में इफ्तार पार्टी में चेयरमैन समेत कई लोग हुए शामिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर मे रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे। इफ्तार के बाद सभी ने आपसी मेल-मिलाप की कामना की।
नगर पंचायत दिलदारनगर के चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने कहा कि रमजान का महीना इबादत का महीना है। उन्होंने बताया कि यह महीना रोजेदार की रोजी को बढ़ा देता है। यानी इस महीने में नेकी की कमाई होती है। उनके अनुसार रमजान मैं रोज हर एक मोमिन को रखना चाहिए। जिनके ऊपर रोज फर्ज है।

चेयरमैन ने कहा कि रोजेदार को दो खुशियां मिलती हैं। पहली इफ्तार के समय और दूसरी अपने रब भार्गव में इबादत करते समय। रोजा खुद मालिक का दिया हुआ तोहफा है। रोजा इफ्तार से आपसी मेल-मिलाप और मोहब्बत का संदेश भी झलकता है।

कार्यक्रम में कृष्ण मोहन गुप्ता, राजेश उर्फ लखन जायसवाल, दीपक गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, रमेश गुप्ता, प्रदीप वर्मा, जमशेद अहमद, खुर्शीद अहमद, मिथिलेश यादव, हाफिज इरशाद और अरमान अंसारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
 
 '