Today Breaking News

गाजीपुर में रोवर्स-रेंजर्स के समागम में पीजी कॉलेज की टीमें जीतीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पीजी कॉलेज में 33वें जनपद स्तरीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का रविवार को समापन हो गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन को बढ़ावा देना था।
पहले दिन उद्घाटन, परेड और शपथ ग्रहण समारोह हुए। दूसरे दिन टेंट निर्माण, पुल निर्माण, नाटक, झांकी, लोकगीत, लोक नृत्य, प्राथमिक उपचार समेत कुल 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा गतिविधियों के साथ हुआ।
प्रतियोगिताओं में रोवर्स वर्ग में पीजी कॉलेज गाजीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। रेंजर्स वर्ग में भी पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम रहा। राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही।

पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह समागम विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों से जोड़ता है। यह उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाता है। विजेताओं को स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव और सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर रविंद्र कौर ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार मिश्र ने किया।
 
 '