गाजीपुर में बारा-वाराणसी रूट पर रोडवेज बस सेवा बहाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर बारा से वाराणसी तक रोडवेज बस सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है। यह सेवा दो साल से बंद थी।
बस सेवा ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124सी पर चलेगी। यह हाईवे बिहार को जोड़ता है और इसकी लंबाई 38 किलोमीटर है।
परिवहन विभाग के अनुसार, 52 सीटर लक्जरी बस हर सुबह 7 बजे बारा से चलेगी। यह वाराणसी तक का 118 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में पूरा करेगी। वाराणसी से वापसी दोपहर 12 बजे होगी।
बस में यात्रियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा किट की सुविधा भी उपलब्ध है। पहले दिन चालक मोहम्मद जाहिद और परिचालक जावेद ने बस को वाराणसी के लिए रवाना किया।
यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। इस हाईवे के किनारे एशिया के बड़े गांवों में शामिल सैनिकों का गांव गहमर है।
साथ ही रेवतीपुर, मॉरीशस के पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल रऊफ वंधन का पैतृक गांव नवली और कामाख्या धाम मंदिर भी स्थित हैं। इन स्थानों से रोजाना बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पांडेय ने बताया कि बस सेवा अब नियमित रूप से चलेगी। इससे विभाग को अच्छा राजस्व भी प्राप्त होगा।
पिछले दो साल से मार्ग की खराब स्थिति और बसों की कमी के कारण यह सेवा बंद थी। मार्ग के निर्माण और नई बसों की उपलब्धता के बाद स्थानीय लोगों की मांग पर यह सेवा फिर से शुरू की गई है।