Today Breaking News

गाजीपुर में दबंग ने ट्रैक्टर से जोता रोड, रास्ते में लगी ईंटें उखाड़कर ले गया, पुलिस कर रही तलाश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआं गांव में एक दबंग व्यक्ति ने आज बुधवार को ग्राम सभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उसने तीस साल पुराने चकरोड को ट्रैक्टर से जोत दिया और रास्ते में लगी ईंटें उखाड़कर अपने साथ ले गया।
यह चकरोड गांव के उत्तर दिशा में पोखरे से पटखौलियां गांव की सीमा तक लगभग 500 मीटर लंबा है। तीस साल पहले ग्रामीणों की सुविधा के लिए लाखों रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्राम प्रधान सीमा पांडेय को सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत डायल 112 और थाना पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
ग्राम सचिव जितेंद्र यादव ने थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। खंड विकास अधिकारी जलालुद्दीन ने कहा कि यह मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
 
 '