Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस का दंगा नियंत्रण अभ्यास, एक दंगाई की सांकेतिक मौत एक घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सैदपुर पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया। यह अभ्यास टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल में पुलिस ने कई चरणों में दंगा नियंत्रण की रणनीति का प्रदर्शन किया।
बीते दिनों किशोर की मौत के बाद सैदपुर के कनेरी गांव के पास हुए बवाल तथा आगामी त्यौहारों के बीच इस मार्क ड्रिल के पहले चरण में पुलिस ने सांकेतिक दंगाइयों को शांतिपूर्वक समझाने का प्रयास किया। जब यह प्रयास विफल रहा, तो पुलिसकर्मियों ने ढाल और लाठी का प्रयोग किया। स्थिति नियंत्रण में न आने पर पुलिस को पीछे हटना पड़ा।

अगले चरण में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद तहसीलदार देवेंद्र कुमार के आदेश पर पहले हवाई फायरिंग की गई। अंतिम चरण में पुलिस ने सांकेतिक दंगाइयों पर कमर के नीचे दो राउंड फायर किए। इस कार्रवाई में दो दंगाई घायल हुए, जिनमें से एक की सांकेतिक मृत्यु हो गई और दूसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इस मॉक ड्रिल में दरोगा आरपी दूबे, रामनिहोर सिरोही, मनोज पांडेय, संतोष यादव, उमाकांत त्रिपाठी सहित थाने के करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह अभ्यास कनेरी गांव के पास हुए पिछले बवाल की पृष्ठभूमि में किया गया।
 
 '