Today Breaking News

गाजीपुर में कच्चे मकान पर 20 पैसे, आरसीसी पर 40 पैसे तक टैक्स की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगरपालिका क्षेत्र में स्वकर निर्धारण को लेकर आपत्तियों की सुनवाई के अंतिम दिन समाजसेवी विवेक कुमार सिंह 'शम्मी' ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने नगरपालिका के ईओ के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखीं।
पहली मांग में उन्होंने पूर्व में लिए गए अधिक टैक्स का समायोजन करने की बात की। दूसरी मांग में मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए कॉमर्शियल टैक्स को दोगुने से अधिक न बढ़ाने का सुझाव दिया। तीसरी मांग में उन्होंने सड़क की चौड़ाई के आधार पर टैक्स निर्धारण के नए नियमों पर विचार करने का अनुरोध किया।

शम्मी ने मकानों के प्रकार के आधार पर टैक्स निर्धारण का एक प्रस्ताव भी रखा। उनके अनुसार, कच्चे मकानों पर 20 पैसे, आरबीसी व पुराने मकानों पर 30 पैसे और आरसीसी मकानों पर 35 से 40 पैसे तक टैक्स लगाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 14 वर्षों से नगरवासी टैक्स की समस्याओं से जूझ रहे हैं, और 1 अप्रैल 2025 से नया शासनादेश लागू होने वाला है।

शम्मी ने चेतावनी दी कि यदि जनता की मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे जन आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह से नगर पालिका परिषद गाजीपुर की होगी।
 
 '