Today Breaking News

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ रेप का आरोपी, पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने का लगा था आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ रेप का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 25 दिसंबर 2024 को बिलरियागंज थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपी कैफ रसूलपुर थाना रौनापार का रहने वाला है।

आरोपी ने 26 अगस्त 2024 को छेड़खानी करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल कर रहा था इसके साथ या वीडियो अपने दोस्तों को भी वायरल कर दिया। अश्लील वीडियो की आड़ में आरोपी ने रेप की घटना को भी अंजाम दिया।

इस मामले की शिकायत जब पीड़िता के परिजनों ने की तो आरोपी गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में परिजनों की तारीफ पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।

इस मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ मंडल के डीआईजी से अनुमति लेकर महाराष्ट्र के भिवंडी पहुंचकर अभियुक्त शेख मोहम्मद कैफ को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '