गाजीपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर गिराया रामपुर मांझा थाने का निर्माण, किसान की जमीन पर किया था अवैध कब्जा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में रामपुर मांझा थाने के तीन अर्धनिर्मित कमरों और चहारदीवारी को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया है। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर की गई।
कुछ साल पहले नारी पंचदेवरा में रामपुर मांझा थाने का नया भवन बनाया गया था। पुलिस ने थाने की चहारदीवारी भी बनवा दी थी। गांव के रहने वाले गिरीशचंद्र ने दावा किया कि थाना उनकी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है।
गिरीशचंद्र ने पहले प्रशासन से गुहार लगाई। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने हाईकोर्ट में रिट दायर की। उन्होंने बताया कि निर्माण के दौरान कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद गिरीशचंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया। एसपी के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार देवेंद्र यादव की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। थाने की पुलिस फोर्स की सुरक्षा में बुलडोजर से निर्माण ढहाया गया।
तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चहारदीवारी और भवन का कुछ हिस्सा गिराया गया है।