ब्लड में नहीं देखा जाता धर्म, 140 करोड़ भारतीयों का देश - ओमप्रकाश राजभर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी विधायक केतकी सिंह के विवादित बयान से खुद को अलग कर लिया है। केतकी सिंह ने मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग इलाज की व्यवस्था की मांग की थी।
राजभर ने गाजीपुर में कहा कि अगर ऐसा है तो फिर मुसलमानों के लिए अलग से हवाई जहाज, बसें और ट्रेनें भी चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई दुर्घटना होती है, तो लोग सिर्फ खून की जरूरत देखते हैं। कोई यह नहीं पूछता कि वह खून हिंदू का है, मुस्लिम का है, सिख का है या ईसाई का है।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह देश 140 करोड़ भारतीयों का है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपसी भाईचारे और अमन के साथ रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को अपने धर्म के हिसाब से अपने त्योहार मनाने का अधिकार है।
राजभर एक पुराने मामले में गाजीपुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया।