Today Breaking News

गाजीपुर में बारिश ने दिखाई नगर पंचायत की लापरवाही, नालियां हुईं ओवरफ्लो, मकान का छज्जा गिरा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नालियों की सफाई न होने के कारण जल भराव की स्थिति बन गई। नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के दौरान उत्तर बाजार में एक जर्जर मकान का बारजा मुख्य सड़क पर गिर गया। इस हादसे में वहां से गुजर रहे दो राहगीर बाल-बाल बच गए। सुबह से ही घनघोर बादलों के बीच कभी उजाला तो कभी अंधेरा छाया रहा। बिजली की चमक के साथ रुक-रुक कर हल्की और तेज बारिश होती रही।

इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कई किसानों की खेतों से काटकर खुले में रखी सरसों की फसल बारिश में भीग गई है। नगर पंचायत की ओर से नालियों की नियमित सफाई न किए जाने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही जल निकासी की समस्या सामने आ गई।
 
 '