गाजीपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 80 छात्राएं भारतीय बीज शोध संस्थान की यात्रा पर रवाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 80 छात्राएं आज बुधवार को भारतीय बीज एवं शोध संस्थान कुसमौर मऊ की यात्रा पर रवाना हुईं। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को रवाना किया।
स्कूली वर्दी में सजी छात्राएं इस यात्रा को लेकर उत्साहित दिखीं। बीईओ गौतम ने बताया कि यह यात्रा राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत आयोजित की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है।
छात्राएं संस्थान की रीजनल साइंस लैब, म्यूजियम, रिसर्च इंस्टीट्यूट और प्रयोगशाला का भ्रमण करेंगी। वे वहां होने वाले वैज्ञानिक अनुसंधानों को समझेंगी। इससे उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में शोध और जटिल प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी।
बीईओ ने आशा व्यक्त की कि इस यात्रा से छात्राएं प्रेरित होकर भविष्य में शोध कार्य करेंगी। वे अपनी प्रतिभा से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।
कार्यक्रम में एआरपी संत कुमार गुप्ता, वार्डेन मंजू चौहान, प्रियंका सिंह, संध्या रानी, साधना उपाध्याय, कविता चौहान, पूजा और देविका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।