Today Breaking News

गाजीपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर मां कामाख्या धाम में तैयारी शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम गहमर में चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर समिति मंदिर परिसर में साफ-सफाई करवा रही है। रंग-रोगन के साथ विद्युतीकरण का काम भी चल रहा है। साउंड सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
मंदिर में मां कामाख्या देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। चैत्र नवरात्रि में यहां विशेष आयोजन होता है। आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर समिति जन सहयोग से विशाल महाभंडारे का आयोजन करती है। यहां लगने वाला विशाल मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है।

रामनवमी के दिन पुरानी परंपरा के अनुसार चेतक प्रतियोगिता का आयोजन होता है। जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह पिछले कई दशकों से इसका आयोजन करवा रहे हैं। यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों से भी भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चोरों और उचक्कों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में विभिन्न व्यंजनों, फलों और प्रसाद की दुकानें सज गई हैं। महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें भी लगी हैं।

गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, जहां से लोगों को जरूरी सूचनाएं मिल सकेंगी।

 
 '