Today Breaking News

महाकुंभ में चुराए थे कीमती मोबाइल, चोर दबोचा गया, 60 लाख के 90 मोबाइल मिले

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जंक्शन और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों से मोबाइल चुराने वाले गिरोह के सदस्य को जीआरपी ने पकड़ा है। यह पकड़ा गया व्यक्ति महाकुंभ के दौरान भीड़ में घुसकर प्रयागराज और वाराणसी में घटना को अंजाम देता था।
इसके पास से विभिन्न कंपनियों के 60 लाख रुपए मूल्य के 90 मोबाइल बरामद किए गए हैं। साथ इसके पास से 1900 रुपए भी बरामद हुए हैं। फिलहाल जीआरपी इससे इसके साथियों के संबंध में जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर जीआरपी हेमंत सिंह ने बताया- वाराणसी जीआरपी और आरपीएफ की टीम होली, रमजान के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में काशी स्टेशन की तरफ प्लेटफार्म संख्या 6 पर एक संदिग्ध व्यक्ति स्ट्रीट लाइट के नीचे प्लेटफार्म नंबर 7 की तरफ मुंह करके बैठा था। जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों को देखकर सकपका गया। और वहां से उठ कर भागने लगा।

जीआरपी इंचार्ज हेमंत सिंह ने बताया- उसे भगता देख जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसके पास मौजूद एक पिट्ठू बैग और महिला हैंडबैग की तलाशी ली तो उसमें 90 पीस मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में वह टाल-मटोल करने लगा। जिसपर उसे थाना जीआरपी प्लेटफार्म नंबर एक पार लाया गया।

हेमंत सिंह ने बताया- थाने में सख्ती से पूछताछ की गयी तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम रवि कुमार निवासी रूसपाना गली नटराज गंज, मीना बाजार थाना आलमनगर पटना बताया। उसने बताया यह सभी मोबाइल महाकुंभ में प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन से चुराए गए हैं। जिन्हें लेकर पटना जा रहा था की पकड़ा गया।

जीआरपी इंचार्ज हेमंत सिंह ने बताया- पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है। उसने कई अहम् सुराग दिए हैं। जिनके जरिए हम स्टेशनों पर मोबाइल चुराने वाले गिरोह को नैब कर सकते हैं। पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। उसके पास से पकड़े गए मोबाइलों की कीमत 60 लाख रुपए हैं।
 
 '