गाजीपुर में दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल, पुलिस बल को दिया गया प्रशिक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी होली और रमजान-ईद त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के टाउन हॉल मैदान में बलवा और दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में यह ड्रिल संपन्न हुई। इसमें क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक लाइन और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय मौजूद रहे। पुलिस लाइन और कोतवाली की फोर्स ने भी ड्रिल में हिस्सा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक शस्त्रों की जानकारी दी। उन्होंने शस्त्रों के प्रयोग का अभ्यास भी कराया। यह कवायद त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए की गई।
इस दौरान बलवा नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों और दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन, फायरिंग, लाठी चार्ज का अभ्यास कराया गया। साथ ही आंसू गैस, रबर बुलेट, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन और मिर्ची बम जैसे उपकरणों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने पुलिस बल को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस का उद्देश्य इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि लोग निर्भय होकर त्योहार मना सकें।