Today Breaking News

गाजीपुर में जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, 5 अंतरराज्यीय जुआरी गिरफ्तार, सरगना फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नसीरपुर गांव के एक बगीचे में संचालित जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय जुआरियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37,990 रुपये नकद और 52 ताश की गड्डियां जब्त की हैं। छापेमारी के दौरान जुआ अड्डे का मुख्य सरगना भीड़ का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर छानबीन कर रही है।
गिरफ्तार जुआरियों में जितेंद्र प्रसाद चौधरी और मुन्ना चौधरी नसीरपुर के निवासी हैं। मृतुंजय सिंह गहमर भैरो राय पट्टी से हैं, जबकि राजू चौधरी और अरविंद सिंह थाना गहमर के पथरा गदाईपुर के रहने वाले हैं। ये सभी पेशेवर जुआरी हैं जो कमीशन के आधार पर काम करते हैं।
जब्त की गई नकदी में 500 के 63 नोट, 200 के 17 नोट, 100 के 30 नोट, 50 का 1 नोट और 20 के 2 नोट शामिल हैं। बरामद ताश की गड्डियों को सील कर जांच के लिए भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये सभी इस धंधे के अनुभवी और पेशेवर खिलाड़ी हैं।
 
 '