Today Breaking News

गाजीपुर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की अनदेखी, पीपा पुल से बढ़ा दुर्घटना का खतरा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर स्थित पीपा पुल की हालत जर्जर हो चुकी है। पुल का एप्रोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और लोहे की प्लेट तितर बितर हो चुकी है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुल पर बिछी लोहे की प्लेट पर रेत जम जाने से वाहन फंस रहे हैं। दोपहर और रात के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। बच्छलपुर सिरे पर प्लेट नहीं होने से लोगों को धूल भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। रामपुर की तरफ एप्रोच टूटा होने से वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है।

करीब बीस साल पहले इस पुल का निर्माण किया गया था। इससे मुहम्मदाबाद से जमानियां, सेवराई और बिहार के सीमावर्ती गांवों की दूरी 40 किलोमीटर से घटकर काफी कम हो गई थी। लेकिन अब पुल की दयनीय स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए यहां से अधिकतर लोहे की प्लेट ले जाई गई थी, जो अब तक वापस नहीं की गई है। विभाग ने बची हुई प्लेट से पुल और दियारे में कुछ दूरी तक रास्ता बनाया है। स्थानीय निवासी सुनील चौधरी, ओमप्रकाश राय और राजेश चौधरी का कहना है कि पुल और दियारे में बिछी प्लेट की मरम्मत न होने से लोग परेशान हैं। खराब रास्ते पर चलने में जान का जोखिम बना रहता है।

रास्ते में बिछाए गये लोहे की चादर पर रेत जमा हो गया है। जिसमें इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ठेकेदार पूरी तरह से उदासीन बने हुए है। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
 
 '