गाजीपुर में पिकअप और ई-रिक्शा की भिड़ंत, एक की मौत, चालक गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में अंकुशपुर गांव में काशी ढाबा के पास एक पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में हरदासपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अरविंद कुमार की मौत हो गई।
वह ई-रिक्शा चालक कमल कुमार के साथ नंदगंज जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया। अरविंद कुमार ई-रिक्शा के नीचे दब गए।
ई-रिक्शा चालक को मामूली खरोंच आई है। नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे में शामिल पिकअप की तलाश कर रही है। घटना की जांच जारी है।