Today Breaking News

होली पर्व के बाद वापसी का दौर शुरू, गाजीपुर में स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में होली त्योहार के समापन के बाद रविवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। त्योहार मनाने आए नौकरीपेशा लोग अब अपने कार्यस्थल की ओर लौट रहे हैं। मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के सामने लंबी कतारें लगी रहीं।
स्टेशन से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में सारनाथ एक्सप्रेस (छपरा-दुर्ग), सद्भावना एक्सप्रेस और गोदिया एक्सप्रेस (दिल्ली के लिए), और कुर्ला जाने वाली पवन एक्सप्रेस शामिल हैं।

भीड़ इतनी अधिक थी कि कई यात्रियों को ट्रेन के दरवाजों पर खड़े होकर या लटककर यात्रा करनी पड़ी।

कई लोग तो ट्रेन में जगह न मिलने के कारण यात्रा ही नहीं कर पाए। इलाके में अधिकांश स्थानों पर शुक्रवार को और कुछ जगहों पर शनिवार को होली मनाई गई थी।

स्टेशन अधिकारियों का अनुमान है कि सोमवार को भी यात्रियों की भीड़ अधिक रह सकती है। यूसुफपुर स्टेशन आसपास के गांवों के लिए एक प्रमुख रेल संपर्क केंद्र है, जहां से लोग विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।
 
 '