CO संभल बोले-रंग से दिक्कत है तो घर में रहो:होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार आता है; लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, संभल. जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है। किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले।'
![]() |
सीओ अनुज चौधरी पुलिस वर्दी में गदा लेकर शोभायात्रा में शामिल होने पर विवादों में आए थे। |
यह बातें संभल के सीओ अनुज चौधरी ने गुरुवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में कही। उनके साथ एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा धर्मगुरु भी मौजूद थे।
मीटिंग में संभल सीओ ने कहा- अगर किसी को भी होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा। संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
अब विस्तार से पढ़िए...
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा...तो वो उस दिन ना निकले घर से। अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं। रंग तो रंग है।जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, इसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है... कहकर मनाई जाती है।
![]() |
पीस कमेटी की बैठक में शहर के लोग और धर्मगुरु शामिल हुए थे। |
उन्होंने आगे कहा, ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं। एक दूसरे के यहां जाते हैं। दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें। अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उस पर भी न डालें।
माहौल बिगाड़ा तो समझ लेना होगी कार्रवाई
सीओ अनुज चौधरी ने कहा- प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है।
सीओ ने कहा- पीस कमेटी की बैठक पिछले एक महीने से लगातार चल रही है, जिसमें हर स्तर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपायों पर चर्चा की जा रही है। होली और रमजान के समय में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी, ताकि दोनों समुदायों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं और कोई भी अशांति का माहौल न बने।
संभल में हिंसा के बाद अनुज ने कहा था- पढ़े लिखे आदमी को इस तरह एक जाहिल मार देंगे?
संभल में 24 नवंबर, 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। हिंसा में चार युवकों की जान गई थी। हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी। उन पर फायरिंग करने का आरोप है।
हिंसा के बाद सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो इंटरव्यू सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा, आप कह रहे हो कि पुलिस की तरफ से गोली चली है। कोई पिस्टल तान रहा है तो हो सकता है कि दिखाने के लिए भी ऐसा कर रहा हो। हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे हैं। हमारे बच्चे हैं, परिवार हैं। एक पढ़े लिखे आदमी को इस तरह एक जाहिल मार देंगे? एक जीवन खत्म होता है। पुलिसवाले का परिवार भी है। पुलिसवाले की सिचुएशन भी तो समझिए।
परिवार कह रहा है कि सीओ कह रहे थे कि ठोक दो? जवाब में अनुज ने कहा कि कहीं कोई मेरी इस बयान का वीडियो दिखा दो तो मैं मानूं। जब पथराव और फायरिंग हो रही थी तो मैं कानून व्यवस्था को बनाने के लिए जो कुछ कर सकता था, किया। हमारी किसी को मारने की मंशा नहीं थी।
जानिए कौन हैं सीओ अनुज चौधरी?
![]() |
अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए और साल 2012 में वह डिप्टी एसपी बनाए गए थे। |
अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनका 15 जुलाई, 1978 में जन्म हुआ था। 31 अक्टूबर, 2012 को वे स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे।
अर्जुन अवॉर्डी पहलवान अनुज चौधरी पुलिस फोर्स में मजबूत कद काठी, बॉडी फिटनेस के साथ-साथ अपने बेधड़क अंदाज से भी जाने-जाते हैं। अनुज ने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे। एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे।
अनुज चौधरी साल 1997 से 2014 तक कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे। साल 2001 में इन्हें लक्ष्मण अवॉर्ड मिला, तो साल 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया।