पानी की टंकी पर तिरंगा लेकर चढ़ा इंजीनियर, बोला- नमामि गंगे के अफसर परेशान कर रहे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में इंजीनियर तिरंगा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने नमामि गंगे विभाग के सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इंजीनियर अभय सिंह का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं यहीं से कूदकर जान दे दूंगा।
घटना चारबाग बस अड्डा और दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के बीच की है। इंजीनियर को टंकी पर चढ़े देख लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची नाका पुलिस उसे समझाने का प्रयास की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने फायर टीम से संपर्क कर हाइड्रोलिक मशीन मंगाई। इसके बाद उसे नीचे उतारा गया।
इंजीनियर की हरकत देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस जेई को नीचे उतार कर थाने ले गई है। यहां उससे पूछताछ में पता चला कि वह आजमगढ़ का रहने वाला है। जूनियर इंजीनियर के बद पर मऊ जिले में तैनाती है। नमामि गंगे में तैनात अधिशासी अभियंता ब्रजलाल यादव प्रताड़ित कर रहे हैं। दो साल से हर काम की कारण बताओ नोटिस जारी कर परेशान किया जाता है।
![]() |
इंजीनियर को पुलिसकर्मियों ने गाड़ी पर बैठाया, नाका थाने लेकर गए। |
फायर ऑफिसर ने बताया- रविवार सुबह 11.03 बजे हजरतगंज कंट्रोल रूम को सूचना मिली। अधिकारी रामकुमार रावत के नेतृत्व में स्टाफ हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचे। टीम द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया। वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था। स्थिति को देखते हुए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को एक ओर लगाया गया। दूसरी ओर से फायर विभाग के कर्मी टंकी पर चढ़े और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।