Today Breaking News

आजमगढ़ में दो समुदाय में जमकर चले ईंट -पत्थर, तीन लोग घायल, कई हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर के दलाल घाट के फराज टोला में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और पत्थरबाजी की घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात्रि एक कंपनी पीएसी की कोतवाली बुला ली गई। जिले में रमजान के महीने में किसी तरह का सांप्रदायिक सौहार्द्र न बिगड़ने पाए ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी कर ली है।
आजमगढ़ में दो समुदायों के बीच जमकर चलें ईंट पत्थर।
रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद माहौल बिगड़ने लगा था। पुलिस समय रहते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने दबिश देते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को कोतवाली उठा लाई। जिनसे देर रात्रि तक पूछताछ की जाती रही।

इसके साथ ही आसपास के लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और फुटेज के DVR भी उठा लाई। जिससे देर रात तक पुलिस के अधिकारी देखकर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटे रहे। हालांकि इस बारे में देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साधे रखी।
आजमगढ़ में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद बुलाई गई पीएससी।
आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर के दलाल घाट के फराज टोला के रहने वाले सभासद मिथुन के घर की महिला को लेकर यह पूरा विवाद बताया जा रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इमरान और रिजवान सभासद के घर की महिला से बात करते थे। जिसको लेकर पहले भी कई बार विरोध हो चुका है और इस मामले में समझौता भी हुआ है। इसी बात को लेकर रविवार शाम को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से लोग घायल भी हुए हैं।
आजमगढ़ में मेडिकल कराने आए आरिफ खान ने लगाए सभासद पर गंभीर आरोप।
वही इस बारे में आजमगढ़ के अस्पताल में अपना मेडिकल कराने पहुंचे आरिफ खान ने सभासद मिथुन निषाद पर आरोप लगाया है। आरिफ खान ने इस पूरी घटना के लिए सभासद मिथुन निषाद को ही जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। वही सभासद के परिवार की महिला से बात करने के सवाल पर आरिफ का कहना है कि सभासद को अपने घर की महिलाओं पर ध्यान देना चाहिए।

मामले की जानकारी मिलने के पुलिस मौके पर पहुंची। सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है जिसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
 
 '