Today Breaking News

गाजीपुर में नौकरी के बदले करोड़ों की ठगी में एक और गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य आज रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी दीपू कुमार बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कामाख्या धाम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
दीपू कुमार बक्सू बाबा एकेडमी नगदीलपुर का कर्मचारी है। वह पिछले चार महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आठ अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। वह एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता का करीबी सहयोगी है। विनोद गुप्ता पहले से ही जेल में बंद है। इस मामले में कुल 20 आरोपी हैं। दो आरोपी जमानत पर बाहर हैं और 16 अभी भी फरार हैं।

प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि फरार आरोपियों में नीतू श्रीवास्तव उर्फ आदित्य की तलाश विशेष रूप से की जा रही है। पुलिस जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

गिरोह नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये वसूलता था। नौकरी न मिलने पर पैसे वापस मांगने वालों को धमकियां दी जाती थीं। इस तरह गिरोह ने दर्जनों युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।
 
 '