गाजीपुर में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, एक का पैर कटा; पुलिस मौके पर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग रेल दुर्घटनाएं हुईं। एक घटना में वृद्ध की मौत हो गई। दूसरी घटना में एक अधेड़ का पैर कट गया। विशुनपुर लमही गांव के पास पहली दुर्घटना हुई। करंडा थाना क्षेत्र के नारायणपुर लीलापुर गांव के रहने वाले उदय नारायण (70) साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दरोगा धनंजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मृतक के पुत्र संजय ने बताया कि उनके पिता बुधवार दोपहर को एक रिश्तेदार के यहां गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
दूसरी घटना औड़िहार रेलवे स्टेशन के पास हुई। जिसमें वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना अंतर्गत धरहरा गांव निवासी मजदूर बेचू माली (47) पुत्र प्रेमचंद गुरुवार की भोर में वाराणसी से बापूधाम ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा था। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि ट्रेन ना तो चौबेपुर स्टेशन और ना ही औड़िहार स्टेशन पर रूकती है।
जब ट्रेन चौबेपुर स्टेशन से आगे बढ़ी तो उसने सोचा कि औड़िहार में उतर जाएंगे। लेकिन ट्रेन औड़िहार में भी नहीं रुकी। ट्रेन को आगे बढ़ता देख बेचू माली ने घबराहट में ट्रेन से छलांग लगा दिया। इस दौरान पैर फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसका बाया पैर घुटने से कट कर धड़ से अलग हो गया।
आरपीएफ के जवानों द्वारा घायल बेचू माली को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।