गाजीपुर में अवैध ट्रांसफार्मर लगाने के मामले में एक गिरफ्तार, एक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर के उसिया गांव के पंचायत भवन से कुछ दूरी पर अवैध रूप से आइसक्रीम फैक्ट्री के लिए 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मंगलवार को खजुरी निवासी संविदा लाइनमैन मंटू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा आरोपी उसिया गांव का सद्दाम खान अभी फरार है।
विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र ने रविवार की रात थाने में तहरीर देकर भदौरा उपकेंद्र पर तैनाश संविदा लाइनमैन मंटू और उसियां गांव निवासी सद्दाम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार, उप निरीक्षक रविंशु पांडेय की टीम को सूचना मिली कि मंटू कर्मनाशा नदी की पुलिया पर मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपी सद्दाम की तलाश में जुटी है।