गाजीपुर में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा- कार्यकर्ताओं का सम्मान पहली प्राथमिकता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।
ओमप्रकाश राय ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की असली ताकत बताया। साथ ही उनके स्वाभिमान की रक्षा का वादा किया। राय ने कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया और हर सुख-दुख में साथ रहने का आश्वासन दिया।
देवकली बस स्टैंड पर बाजे-गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। राय ने कहा कि वह संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता और सेवक रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और पार्टी नेतृत्व की जन-आकांक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवपूजन राम, अभय कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। नरेंद्र कुमार मौर्य, पवन वर्मा, श्रीकांत सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, कमलेश पांडेय सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।