Today Breaking News

ऊर्जा मंत्री की चेतावनी - यूपी में ट्रांसफॉर्मर फुंका तो अफसर भी फुंकेगा, समझाने-बुझाने के दिन खत्म

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ.  हमने आपको पैसा, सामान, टेक्नोलॉजी और तीन साल का समय दिया। अब गलती बर्दाश्त नहीं होगी। अगर एक ट्रांसफॉर्मर फुंकेगा, तो एक अधिकारी भी फुंकेगा।
यह बात यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मऊ के जीवन राम छात्रावास मैदान में कहीं। योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग में सुधार और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही।

अरविंद शर्मा ने कहा- मुझे मंत्री बने 3 साल ही हुए हैं। जब मैं मंत्री बना था, तब बिजली की लाइनें खराब थीं, खंभे गिर रहे थे और ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड थे। उस समय, अधिकारियों पर चिल्लाने या उन्हें निलंबित करने से समस्या हल नहीं होती थी। हालांकि, पिछले तीन साल में 3,300 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और अब मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मऊ, गाजीपुर या दोहरीघाट में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में बिजली कट गई थी। जिसके कारण अंधेरे में सभा को संबोधित करना पड़ा। बाद में मोबाइल की रोशनी में जूते ढूंढने पड़े थे। मंत्री ने कहा कि समझाने-बुझाने के दिन खत्म हो गए हैं। अब अगर एक ट्रांसफॉर्मर फुंकेगा, तो एक अधिकारी भी फुंकेगा।

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हुए शर्मा ने कहा, भ्रष्टाचारियों के लिए मैं कड़ी चेतावनी देता हूं, चाहे वह किसी भी विभाग का भ्रष्टाचारी हो, बख्शा नहीं जाएगा। आपने देखा होगा बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में 85-90 लोगों पर एफआईआर हुई, जिसमें 50 सरकारी कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।
 
 '