Today Breaking News

गाजीपुर में संपत्ति कुर्की के लिए नोटिस चस्पा, चल रहे फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपर सत्र न्यायाधीश के आदेश पर न्यायालय में उपस्थित न होने वाले दो आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू की गई है। बरेसर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किए।
पहले आरोपी संजीव मिश्रा उर्फ जुगनू बरेसर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद के निवासी हैं। वे विक्रम मिश्रा के पुत्र हैं। दूसरे आरोपी आदित्य राय उर्फ सुधांशु मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रघुवरगंज परसा के रहने वाले हैं। वे शिव शंकर राय के पुत्र हैं।

बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी के अनुसार, दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई के लिए नोटिस लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।
 
 '