18 ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों को बस में 4 गुना ज्यादा किराया देना पड़ रहा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. मऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 26 मार्च तक 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें से सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। छह ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से चल रही हैं।
यात्रियों को आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ रहा है। पहले ट्रेन से मऊ से वाराणसी की यात्रा 50 रुपये में पूरी हो जाती थी। अब बस से यात्रा करने पर 200 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ रहा है।
मऊ से वाराणसी जाने के लिए सीधी बस सेवा नहीं है। यात्रियों को पहले 50 रुपये खर्च कर आजमगढ़ जाना पड़ता है। वहां से वाराणसी के लिए दूसरी बस पकड़नी पड़ती है। गाजीपुर होते हुए केवल गाजीपुर कैंट, काशी, मिर्जापुर और सोनभद्र डिपो की सीमित बसें चलती हैं।
यात्रियों को बस के लिए दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। मऊ डिपो से केवल दो बसें सुबह में रानीपुर, चिरैयाकोट, मेहनाजपुर होते हुए वाराणसी जाती हैं। ग्रामीण मार्ग होने के कारण यात्रा में अधिक समय लगता है।
सामान्य दिनों में मऊ जंक्शन से दुल्लहपुर, जखनियां, सादात, औड़िहार होते हुए वाराणसी तक एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 50 रुपये और पैसेंजर ट्रेन का 25 रुपये है।