नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। बाहरपुर बभनौली गांव में विवाहिता ने टीन शेड के हुक में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान पूजा चौहान के रूप में हुई है।
पूजा की शादी मंजीत चौहान से 9 मई 2023 को हुई थी। मंजीत मुंबई में नौकरी करता है और घटना के समय वह वहीं था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मृतका के पिता छोटे लाल चौहान ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पति मंजीत चौहान समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।