Today Breaking News

गाजीपुर में नवविवाहिता ने परिवार से झगड़े के बाद कमरे में बंद होकर लगाया फंदा, पुलिस ने बचाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पटखौलियां गांव में 20 वर्षीय रिप्पू देवी ने बुधवार को परिवार से विवाद के बाद कमरे में खुद को बंद कर फंदा लगा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। विवाहिता के दरवाजा न खोलने पर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर रिप्पू के गले में फंदा कसा हुआ मिला। पुलिस ने तुरंत फंदा निकालकर उसे बचाया और थाने ले गई।
पिता महेंद्र के अनुसार, रिप्पू की शादी जुलाई 2024 में इटावां के तेतारपुर माफी निवासी सर्वेश से हुई थी। वह दो महीने पहले ससुराल से मायके आई थी। पिता ने बताया कि उनकी बेटी मनबढ़ स्वभाव की है और मायके आने के बाद से परिजनों के साथ बदसलूकी करती रही है।
घटना के दिन रिप्पू ने अचानक बर्तन फेंकने और ईंट-पत्थर चलाने जैसी हरकतें की। जब परिजनों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने फांसी लगाने की बात कहकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने बताया कि विवाहिता से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '