Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध ट्रांसफॉर्मर मामले में नया खुलासा, एक और मिला 25 KVA ट्रांसफॉर्मर, SP ने किया जांच

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर के उसिया गांव में एक आइसक्रीम फैक्ट्री से जुड़े अवैध ट्रांसफॉर्मर मामले में नया घटनाक्रम सामने आया है। गुरुवार को एसपी हाइड्रिल अरविंद मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान फैक्ट्री के पास एक और 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बरामद हुआ।
अवैध ट्रांसफॉर्मर फटने से 4 लोग झुलसे थे
9 मार्च को वसीम खां की आइसक्रीम फैक्ट्री के पास 25 केवीए का एक अवैध ट्रांसफॉर्मर फट गया था, जिसमें चार लोग बुरी तरह झुलस गए थे। इस हादसे के बाद ऊर्जा मंत्री ने सख्त कार्रवाई की। एसडीओ कमलेश प्रजापति और भदौरा उपकेंद्र के जेई शशिकांत पटेल को निलंबित कर दिया गया। लाइन मैन मंटू और सहायक एसएसओ आजाद कुशवाहा की सेवाएं खत्म कर दी गईं।
लाइन मैन और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज
अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र ने लाइन मैन मंटू और अपंजीकृत ठेकेदार सद्दाम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
एसपी हाइड्रिल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। अधिशासी अभियंता ने बताया कि नए मिले ट्रांसफॉर्मर की जांच होगी। यह कहां से आया और इसका प्रकार क्या है, इसकी भी पड़ताल की जाएगी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी से गांव वालों में दहशत फैल गई।
 
 '