गाजीपुर का राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी निकला मंदिर का चोर, पुलिस ने दबोचा, चुराए गए जेवरात बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में शीतला माता मंदिर से चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गाजीपुर जिले के रहने वाले दीपक राय के रूप में हुई है, जो एक राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल खिलाड़ी भी है।
पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला कासिमपुर पोखरी के पास से आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे से मंदिर से चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। दीपक राय गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
आरोपी ने शीतला माता मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी चोरी जैसी वारदात में कैसे शामिल हुआ।
![]() |
पुलिस ने चोरी हुआ सामान भी बरामद किया। |
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या इस चोरी के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। यह घटना खेल जगत और आम लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इसको लेकर एएसपी महेश सिंह अत्रि ने बताया कि पुलिस ने काफी मेहनत के बाद चोरों को गिरफ्तार किया है।