Today Breaking News

मुख्तार का शूटर अनुज कनौजिया ढेर, पत्नी और जीजा पर लग चुका है गैंगस्टर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ/आजमगढ़. यूपी एसटीएफ टीम और झारखंड की पुलिस ने मऊ जिले के रहने वाले ढाई लाख रुपए के इनामी अनुज कनौजिया को ढेर किया है। अनुज कनौजिया को मऊ और आजमगढ़ जिले की पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से तलाश कर रही थी।
इस अपराधी के घर पर कुर्की की कार्रवाई आजमगढ़ की पुलिस ने 2022 में की थी। आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र में 6 फरवरी 2014 को सड़क निर्माण कर रहे बिहार के मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में मृतक माफिया मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग शामिल थे। जिसमें अनुज कनौजिया का भी नाम शामिल था। 6 फरवरी 2014 की शाम सात बजे दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ठेकेदारी की विवाद में मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बदमाशों की इस फायरिंग में पांचू नाम का दूसरा मजदूर घायल भी हुआ था। आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने 2020 में मऊ जिले के दक्षिण टोला में दर्ज मुकदमे के आधार पर 50.000 का इनाम घोषित किया था। वर्ष 2022 में वाराणसी के एडीजी रहे रामकुमार ने अनुज कनौजिया पर ₹100000 का इनाम घोषित किया था।

28 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने फरार अपराधी अनुज कनौजिया पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। अनुज कनौजिया पर आजमगढ़ मऊ और गाजीपुर जिले में 23 से अधिक हत्या हत्या के प्रयास रंगदारी जैसे संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

11 अप्रैल 2024 को आजमगढ़ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रहे अनुराग आर्य के निर्देश पर मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर स्थित घर की कुर्की की गई थी। शार्प शूटर अनुज कनौजिया ने तालाब की जमीन पर कब्जा करके यह मकान बनवाया था।

आजमगढ़ में हुए मजदूर हत्याकांड में वांटेड होने के बाद भी लगातार फरार चल रहा था। इस ऑपरेशन में आजमगढ़ और मऊ की पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की थी।

पत्नी और जीजा पर लग चुका है गैंगस्टर
मुख्तार अंसारी के करीबी शूटरों में गिना जाने वाला अनुज कनौजिया की पत्नी रीना राय और बहनोई शिवरतन पर भी मऊ जिले की पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। मऊ पुलिस की जांच में यह बात सामने आएगी अनुज कनौजिया की पत्नी धमकी देकर रंगदारी वसूलने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है।

पुलिस की जांच में अभी बात सामने आएगी अपने फरार पति अनुज कनौजिया के गैंग को भी वह संचालित करती थी और इस काम में रीना राय का जीजा शिवरतन भी आपराधिक गतिविधियों में सहयोग करता था।

आजमगढ़ मऊ में घटित होने वाली कई अपराधी घटनाओं में शामिल फरार चल रहे अनुज कनौजिया के भाई विनोद कनौजिया की भी संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है। अगस्त 2022 में मऊ जिले के तत्काल पुलिस कप्तान रहे अविनाश पांडे ने विनोद कनौजिया के तालाब के ऊपर बनाए घर पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करवाया था।
 
 '