गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शा अंसारी की 50 लाख की संपत्ति कुर्क, 2009 में खरीदी गई थी जमीन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम की 50 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्की को सही ठहराया है।
यह संपत्ति 2009 में मोहम्मदाबाद के जफरपुरा वार्ड में खरीदी गई थी। कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट लगा था। इसी मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी ने इस संपत्ति को कुर्क कर लिया था।
एडीजीसी (क्रिमिनल) नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि जज शक्ति सिंह ने कुर्की के आदेश को मान्य कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट अब तक मुख्तार अंसारी की करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति राज्य के पक्ष में जब्त कर चुकी है।