Today Breaking News

मां फंदे से लटक रही थी, बेटा समझा रील बना रही; सुबह शव देखा तो उड़ गए होश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के परशुरामपुर की रहने वाली निशा ने शुक्रवार की रात फंदे से लटक कर जान दे दी। इस दौरान उसके दोनों बेटे कमरे में सो रहे थे। फंदे से लटकते हुए पांच वर्षीय छोटे बेटे चिट्टू ने देखा, लेकिन वह समझा कि मां रील बना रही है।
शनिवार की सुबह उठने पर जब बेटों ने मां को लटकता देखा तो शोर मचाने लगे। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चों के ननिहाल से आई मौसी संगीता उनको साथ लेते गई।
गुलरिहा थाना के जंगल डुमरी नंबर एक की रहने वाली निशा की शादी वर्ष 2014 में पिपराइच परशुरामपुर के पूर्णमासी निषाद से हुई थी। दोनों के दो बेटे आठ वर्षीय विक्रम और पांच वर्षीय चिट्टू है। पूर्णमासी हैदराबाजद में पेंट पालिश का काम करता है। एक वर्ष पहले वह घर से गया और नहीं आया।
इधर, दसवी तक पढ़ी निशा को दो वर्ष से वीडियो रील बनाने का शौक हो गया। आरोप है कि वह दूसरे लोगों के साथ घर से बाहर रील बनाने को लेकर पति नाराज चल रहा था। इससे घर नहीं आ रहा था। शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों बच्चों ने बताया कि मां अक्सर रील बनाती थी।
छोटे बेटे ने कहा कि जब मां फंदे से लटक रही थी तो उसकी नीद खुली, लेकिन वह समझा की मां रील बना रही है। इसलिए कुछ न बोलते हुए सो गया।
सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दी गई। लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी। दोनों बच्चों को मृत महिला की बहन लेकर गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
 
 '