गाजीपुर में मां-बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन के पास एक मां और उसकी बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नोनहरा थाना क्षेत्र के चकफरीद की रहने वाली 35 वर्षीय रीता गुप्ता और उनकी 15 वर्षीय बेटी रिया गुप्ता के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर सिटी स्टेशन की जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई।
गाजीपुर सिटी स्टेशन जीआरपी के एसओ राजकुमार ने घटना की पुष्टि की। पुलिस इस मामले में आत्महत्या की आशंका भी जता रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है।