Today Breaking News

अब्बास अंसारी पर हेट स्पीच मामले में साक्ष्य पूरे, 17 मार्च को आरोप तय होंगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. कासगंज जेल में बंद मऊ के विधायक अब्बास अंसारी की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। यह पेशी 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग-अलग मामलों में हुई।
पहला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। इसमें अब्बास अंसारी पर 3 मार्च 2022 को चुनावी जनसभा में प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देने का आरोप है। इस मामले में अभियोजन पक्ष के साक्ष्य पूरे हो गए हैं। सीजेएम ने बहस के लिए 12 मार्च की तारीख तय की है।

इसी मामले में दूसरे आरोपी उमर अंसारी के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 17 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। दूसरा मामला दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का है। यह आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है। इसमें उन्मोचन प्रार्थना पत्र पर बहस के लिए 18 मार्च की तारीख तय की गई है।
 
 '