Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, एक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान कमलेश उर्फ छागुर यादव के रूप में हुई है। वह बड़ागांव थाना सादात का रहने वाला है।
गुरुवार रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई। चौकी प्रभारी बड़सरा की टीम धरम्मरपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पल्सर बाइक पर बिना हेलमेट दो लोग आए।

पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और जमानियां की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने धरम्मरपुर पुलिया के पास पुलिस टीम पर देसी तमंचे से दो राउंड फायर कर दिए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें कमलेश के बाएं पैर में गोली लग गई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी करंडा भेजा गया है।

पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। पकड़े जाने के डर से उसने फायरिंग की। बदमाश के खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '