प्रेम प्रसंग में नाबालिग की मौत, प्रेमिका ने भी खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग की जहर खाने से मौत हो गई। जिसके बाद प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। परिजनों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया है। लड़के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
लड़के के परिजनों ने बताया कि होली के दिन प्रेमिका ने युवक को अपने घर बुलाई थी। वह अपने घर पर अकेले था। जब घर वाले होली खेलकर वापस आए तो उसे बेहोश हालत में पाया। जिसके बाद उसे सिकंदरपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला सीसोटार गांव का है।
मृतक की पहचान कृष कुमार राजभर के रूप में हुई है। होली के दिन जब परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, कृष कुमार घर पर अकेला था। शाम को जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने कृष को बेहोश अवस्था में पाया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप है कि गांव की एक नाबालिग लड़की से कृष कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। होली के दिन लड़की ने उसे अपने घर बुलाया और उसके परिजनों ने खाने में जहर दे दिया। इस घटना के दौरान वह लड़की भी जहर खा चुकी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थाना प्रभारी विकाश चंद पांडेय ने बताया कि मृतक के परिवार से शिकायत मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।