Today Breaking News

गाजीपुर में SS0 को बर्खास्त, JE-SDO को सस्पेंड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने ग़ाज़ीपुर के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा का स्थानांतरण जौनपुर के बदलापुर कर दिया है।

संविदा कर्मी की मौत के बाद बिजली विभाग में एक के बाद एक कई कार्यवाहियां होने से हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि रविवार को लठ्ठूडीह गांव में फॉल्ट ठीक करने के दौरान संविदाकर्मी लाइनमैन देवेंद्र राय की करंट लगने से मौत हो गई थी। देवेंद्र शटडाउन लेकर पोल पर लाइन ठीक कर रहे थे। इसी दौरान करीमुद्दीनपुर पावर हाउस से बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने रसड़ा मार्ग पर धरना दिया। मृतक के बेटे रोशन राय ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएसओ अवधेश पाल को बर्खास्त कर दिया। अवर अभियंता अशोक कुमार और उपखंड अधिकारी दिलीप साहू को निलंबित किया गया। साथ ही अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा को चार्जशीट दी गई थी। वहीं सोमवार की शाम अधिशासी अभियंता का एमडी स्थानांतरण कर दिया।

मालूम हो कि आशीष शर्मा अपनी तैनाती के दौरान कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सुर्खियों में रहे। इस वजह से विभागीय कर्मचारी संगठन में उनके खिलाफ आक्रोश था।

 
 '